1 min read

Axis Bank personal loan 2023

Axis Bank personal loan 2023

Axis Bank personal loan 2023:- हेलो दोस्तों स्वागत है आपका मेरे न्यू आर्टिकल में आज किस आर्टिकल में हम जानेंगे कि आप Axis Bank personal loan 2023 के लिए online apply कैसे कर सकते हैं , Axis Bank personal loan 2023 लेने की क्या योग्यता होनी चाहिए , कौन-कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होगी इन तमाम बातों की जानकारी आपको इस आर्टिकल से प्राप्त हो जाएगी। जानकारियों को प्राप्त करने के लिए आप मेरे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ सकते हैं।

Axis Bank personal loan 2023: पुराना यूटीआई बैंक है। भारत का एक प्रमुख निजी क्षेत्र बैंक है। निजी क्षेत्र में बैंकों की स्थापना भारत सरकार की अनुज्ञा के बाद 1993 यानी अपने कामकाज की शुरुआत के बाद निजी क्षेत्र के नए बैंकों में Axis Bank ही पहला था। Axis Bank personal loan 2023 आकर्षक ब्याज दरों के साथ ₹50000 से 4000000 रूपया तक आसानी से एक्सिस बैंक द्वारा लोन ले सकते हैं। जिसमें 36 महीनों तक के कार्यकाल वाले personal loan की ब्याज दरें हैं।

Axis Bank personal loan 2023

Axis Bank personal loan 2023 eligibility:-

Axis Bank personal loan 2023 लेने के लिए एक्सिस बैंक द्वारा कुछ योग्य ग्राहकों को चुना जाता है इस लोन को लेने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए इसका संपूर्ण विवरण नीचे प्रस्तुत किया गया है:- Axis Bank personal loan 2023

1. आवेदक भारतीय होना चाहिए।

2. आवेदक की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम उम्र 65 वर्ष होनी चाहिए।

3. आप कोई कर्मचारी या स्थाई स्वरोजगार वाले व्यक्ति या एमएनसी जैसे कंपनियों में काम करने वाले व्यक्ति हो।

4. आवेदक के पास इनकम का कोई भी सोर्स होना चाहिए।

5. यदि आवेदक के पास कोई इनकम सोर्स नहीं है तो उनका निजी प्रॉपर्टी होना चाहिए तो आपको लोन आसानी से मिल जाएगी।

Axis Bank personal loan 2023 required documents:-

Axis Bank personal loan 2023 लेने के लिए बैंक द्वारा कुछ डाक्यूमेंट्स रिक्वायर्ड की जाती है। जिनका विवरण नीचे प्रस्तुत किया गया है:-

1. पासपोर्ट साइज फोटो के साथ विधिवत भरा हुआ आवेदन फॉर्म

2. KYC documents ( आधार कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस , पासपोर्ट , राज्य सरकार के द्वारा साइन किया हुआ जॉब कार्ड जो नरेगा द्वारा जारी किया हो , मतदाता पहचान पत्र , नेशनल पापुलेशन रजिस्टर जारी लेटर जिसमें नाम और पते की जानकारी दी गई हो।)

3. पता प्रमाण ( पिछले 2 महीने के बैंक स्टेटमेंट एवं बैंक खाता , पिछले 2 महीने की सैलरी स्लिप)

4. PAN card , Birth certificate , Aadhar card , driving licence

Axis Bank personal loan 2023 highlights:-

Interest rate:- 10.49%

लोन राशि:- ₹50,000 से ₹4,00,000 तक

लोन अवधि:- 1 – 5 वर्ष

न्यूनतम आय:- ₹15,000

Processing fee:- 1.5% – 2%

Axis Bank personal loan 2023 online apply

Axis Bank personal loan 2023 online apply करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।

1. सबसे पहले एक्सिस बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।

2. एक्सिस बैंक के ऑफशियल वेबसाइट पर आपको personal loan के option पर click करना है।

3. इसके बाद Required documents को attach करे।

4. अब आपका एप्लीकेशन सत्यापन के लिए बैंक कर्मचारी का कॉल आपके फोन में आएंगे।

5. आपका application verify होने के बाद लोन की राशि आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

Axis Bank personal loan 2023 offline apply

Axis Bank personal loan 2023 offline apply भी कर सकते हैं। ऑफलाइन आवेदन का पूरा प्रोसेस नीचे दिया गया है।

1. सबसे पहले आवेदक को एक्सिस बैंक के नजदीकी बैंक शाखा में जाना होगा।

2. वहां आप बैंक कर्मचारी से संपर्क करेंगे जो आपको personal loan की सभी जानकारियां प्रदान करेंगे।

3. इसके बाद एक आवेदन पत्र भरकर Require documents , passport size photo और signature के साथ बैंक में ही जमा करेंगे।

4. आपका आवेदन सत्यापन के बाद लोन की राशि आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

Axis Bank personal loan 2023 interest rate:-

Axis Bank personal loan 2023 लेने के लिए कितना ब्याज दर देना पड़ता है इसकी जानकारी नीचे दी गई है

Axis Bank personal loan 2023 अलग-अलग ऋण के लिए अलग-अलग ब्याज दर Required करता है। 10.49% प्रतिवर्ष से ब्याज दर शुरू हो जाती है। Axis Bank personal loan 2023 के भुगतान की अवधि 12 महीने से लेकर 60 महीने तक होगी यानी 5 सालों के लिए।

Axis Bank personal loan 2023 customer care:-

Axis Bank personal loan 2023 लेने से जुड़ी किसी भी समस्याओं का समाधान पाने के लिए आप एक्सिस बैंक के कस्टमर केयर से मदद ले सकते हैं:-

1860-419-5555

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *