ब्रेकिंग: ● Bihar SSC 4th Graduate Level Recruitment 2025 ● Bihar SSC Office Attendant Recruitment 2025 ● BNMU UG 1st Sem Registration Form 2025 ● SSC Constable GD and Other Post Result 2025 ● Purnea University UG Admission 4th Merit List 2025

Bihar Board 12th Compartmental and Special Exam Programme 2024

Author: Pranav | Published: | Update:

Bihar Board 12th Compartmental and Special Exam Programme 2024

BSEB - Bihar Board
Bihar Board 12th Compartmental and Special Exam Programme 2024

Important Dates

  • Exam Date: 01 February 2024 to 12 February 2024
  • Result: 23 March 2024
  • Scrutiny (Challenge) Date: 28 March 2024 to 07 April 2024
  • Compartmental Exam Form Fill-up: 28 March 2024 to 07 April 2024
  • Scrutiny Result: 23 May 2024
  • Compartmental and Special Result: 29 May 2024
  • 12th Compartmental and Special Result Scrutiny: 02 June 2024 to 06 June 2024

बिहार बोर्ड परीक्षा समिति द्वारा कल दोपहर 2:30 बजे जारी किया जाएगा इसकी पूर्ण संभावना है। BSEB 12th result 2024 के साथ साथ ही बिहार के टॉपर्स का भी लिस्ट जारी किया जाएगा। BSEB Inter Result 2024 देखने के लिए सर्वप्रथम आपको बिहार बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

जिसके बाद वहां आप अपना रोल नंबर रोल कोड डालकर कैप्चा कोड डालें। इसके बाद आपको Search के बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपका रिजल्ट आपके सामने आ जाएगा। जिसे आप प्रिंट आउट करके रख सकते हैं। Bihar Board 12th Results 2024 से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी आपको biharstudynews वेबसाइट के माध्यम से मिलती रहेगी।

बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा के लिए इस साल कुल 13 लाख 4000 के आसपास स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था, इनमें से छात्रों की संख्या 678000 के करीब और छात्राओं की संख्या 626000 के करीब रही. काफी समय से यह छात्र अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे 1 फरवरी से 12 फरवरी 2024 तक परीक्षा का आयोजन किया गया था.

How to Check बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट

स्टेप 1: सबसे पहले छात्र को बिहार बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करना होगा.

स्टेप 2: रोल कोड और रोल नंबर डालकर सर्च वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.

स्टेप 3: सही जानकारी देने पर आपके स्क्रीन पर आपका Bihar Board 12th Result 2024 दिख जाएगा जिसे आप पीडीएफ के रूप में सेव करके रख सकते हैं.

Bihar Board Inter Marks Scrutiny 2024

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा दिनांक 23.03.2024 को BSEB Bihar board 12th result 2024 तथा इसके साथ-साथ BSEB Bihar board 12th toppers list 2024 जारी किया गया। कई परीक्षार्थी अपने परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट होने के कारण शिक्षा विभाग उनके लिए दिनांक 28.03.2024 से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के आधिकारिक वेबसाइट से स्क्रुटनी के लिए आवेदन करने की तिथि घोषित की गई है।

जो भी परीक्षार्थी अपने परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट हैं। उन सभी परीक्षार्थी से अनुरोध है कि दिनांक 28.03.2024 से अपना स्क्रुटनी का आवेदन कर दे ताकि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आपकी उत्तर पुस्तिका को पुनः जांच किया जा सके और उसमें संशोधन किया जा सके।


Exam BSEB - Bihar Board Government

टिप्पणियाँ

नीलम दास
2 घंटे पहले
बहुत अच्छी रिपोर्टिंग — धन्यवाद!