2 mins read

Bihar Police Constable Vacancy 2023 Online Apply Best Link

Bihar police constable vacancy 2023

Bihar police constable vacancy 2023 के लिए जितने भी अभ्यार्थी आवेदन करने के लिए vacancy आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। उन सभी के लिए CSBC के द्वारा एक बहुत बड़ी खुशखबरी दी गई है। क्योंकि Central selection board of constable (CSBC) के द्वारा Bihar police constable 2023 की भर्ती 21,391 पदों पर ली जाएगी।

Bihar police constable vacancy 2023
Bihar police constable vacancy 2023

जिसके लिए Bihar police new vacancy 2023 के लिए आवेदन 20 जून 2023 से प्रारंभ कर दी गई है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको Bihar police constable vacancy 2023 से जुड़ी तमाम बातों की जानकारी विस्तार से देंगे। कि कैसे हैं आप Bihar police constable vacancy2023 के लिए अप्लाई करेंगे इसके लिए कौन सा link active किया गया है।

Bihar police vacancy 2023 के लिए जो लिंंक एक्टिव किया गया है वह आपको इस आर्टिकल के अंत में प्राप्त हो जाएगा। तो आइए जानते हैं Bihar police constable vacancy 2023 अप्लाई कैसे करें और अप्लाई करने के लिए किन-किन documents क्या आवश्यकता होगी। जानने के लिए आप आर्टिकल को पूरा पढ़ सकते हैं और अच्छा लगने पर इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं।

Bihar police constable vacancy 2023 important things

Bihar police constable vacancy 2023 में अप्लाई करने के लिए 12वीं पास छात्र छात्राओं को CSBC के द्वारा एक सुनहरा अवसर दिया गया है। Bihar police constable vacancy 2023 के लिए 21,391 पदों की भर्ती CSBC की निगरानी में ली जाएगी। जिसके आवेदन की तिथि जारी कर दी गई है। इच्छुक छात्र-छात्राएं दिनांक 20 जून 2023 से दिनांक 20 जुलाई 2023 तक आवेदन कर सकते हैं।

Bihar police age limit

Bihar police constable vacancy 2023 के लिए CSBC के द्वारा कुछ आयु सीमा निर्धारित की जाती है जिसके अनुसार Bihar police constable में भर्ती ली जाती है। तो आइए जानते हैं Bihar police constable vacancy 2023 के लिए कितनी आयु सीमा होनी चाहिए।

पुरुष महिला
कोटि Min Max Min Max
Gen 18 25 18 25
EWS 18 25 18 25
BC/EBC 18 27 18 28
SC/ST 18 30 18 30
बिहार राज्य के ट्रांसजेंडर न्यूनतम 18 अधिकतम 30
(नोट: जो आवेदक बिहार राज्य के निवासी नहीं हैं वे सामान्य कोटि का चयन करेंगे
बिहार राज्य के निवासी ट्रांसजेंडर BC कोटि का चयन करेंगे।)

Bihar police constable vacancy eligibility

Bihar police constable vacancy 2023 बिहार में किसी भी विभाग में सरकारी नौकरी के लिए अभ्यार्थी की योग्यता विभाग द्वारा निर्धारित पहले ही कर दी जाती है। जिसके अनुसार अभ्यार्थी अपनी योग्यता को देखते हुए आवेदन कर सकते हैं। Bihar police constable vacancy 2023 के आवेदन के लिए आवेदक 12वी पास होनी चाहिए। चाहे वह बिहार बोर्ड या CBSC से ही क्यों ना हो। अगर आप 12वीं पास के छात्र या छात्रा है और बिहार में सरकारी नौकरी की तलाश में Bihar police constable vacancy 2023 आने का इंतजार कर रहे थे तो अब आपका इंतजार समाप्त हो चुका है। Bihar police constable vacancy 2023 के लिए जल्दी आवेदन कर दे इसका Link आपको इस आर्टिकल के अंत में प्राप्त हो जाएगा।

Bihar police constable vacancy 2023 Physical eligibility

Height:- Male (Gen./BC=165cm) , (EBC/SC/ST=160cm) ; Female (All category=155cms)

Chest:- Only Male (Gen./BC/EBC= 81-86cms) , (SC/ST=79-84cms)

Weigh:- Female (minimum 48kg)

Gola fek:- Male (16 pound through 16 feet) , Female (12 pound through 12 feet)

Running:- Male (1.6km 6 min) ; Female (1km in min)

High jump:- Male (4 feet) ; Female (3 feet)

Bihar police constable vacancy 2023 application fee

CSBC की निगरानी में 21,391 पदों की भर्ती विभाग द्वारा ली जा रही है जिसके लिए विभाग ने कुछ application fee निर्धारित की है। जिसमें कि General, OBC एवं EWS की श्रेणी में आने वाले अभ्यार्थी को ₹675 application fee की तौर पर लगेंगे। और जो भी अभ्यार्थी SC/ST एवं सभी वर्ग की महिला उम्मीदवारों की श्रेणी में आते हैं उन्हें application fee की तौर पर मात्र ₹180 लगेंगे।

Bihar police constable vacancy 2023 required documents

• 12th pass certificate

• आवेदक का आधार कार्ड

• जाति , आय और निवास प्रमाण पत्र

• हाल में ही लिया हुआ दो पासपोर्ट साइज फोटो

• ईमेल आईडी , पासवर्ड

• आवेदक का हस्ताक्षर

How to apply Bihar police constable 2023 vacancy

Bihar police constable vacancy 2023 के लिए आवेदन करने के लिए

• इस आर्टिकल के द्वारा प्राप्त link या Bihar constable police vacancy 2023 के लिए CSBC के द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

• वेबसाइट के होमपेज पर आपको Bihar police vacancy 2023 के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

• जिसके बाद आपके सामने Bihar police constable vacancy के लिए application form ओपन होगा।

• इसके बाद आपको required option को fill करना होगा।

• जिसके बाद आपको required documents को attach करने होंगे।

• डॉक्यूमेंट सबमिट करने के बाद पेमेंट का ऑप्शन आएगा पेमेंट करने के बाद आपका आवेदन वेरिफिकेशन में चले जाएगा।

• आपका आवेदन वेरीफाई होने के बाद आवेदन पुष्टि के लिए आपके फोन में सत्यापन का मैसेज आएगा। इस तरह आप आवेदन कर सकते हैं।

Important Links
Apply Online Click Here || Link 2
Download Syllabus Click Here
Telegram Whatsapp
Download Notification Click Here
Official Website Click_Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *