3 mins read

Bihar Post Matric Scholarship 2023, बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन अप्लाई करें, best link

Bihar Post Matric Scholarship 2023

Bihar Post Matric Scholarship 2023 का लाभ लेने के लिए बिहार के उन तमाम आवेदकों का मेरे इस न्यू आर्टिकल में एक बार फिर से स्वागत है। आज के इस आर्टिकल में हम आप को बड़े ही बेहतरीन छात्रवृत्ति योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देने का प्रयास करेंगे जो कि बिहार सरकार द्वारा विद्यार्थियों के शैक्षणिक सशक्तिकरण का विकास करने के लिए प्रारंभ किया गया है। जाने के लिए आप आर्टिकल को पूरा पढ़ सकते हैं। अगर आपको मेरा आर्टिकल अच्छा लगे तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं।

Bihar post matric scholarship 2023 online apply करने के लिए किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी तथा ऑनलाइन आवेदन कैसे करें इसे हम स्टेप बाय स्टेप आपको इस आर्टिकल के द्वारा बताएंगे। Bihar post matric scholarship 2023 के योजना के तहत विद्यार्थी को कितने रुपए बैंक खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे जाने।

Bihar post matric scholarship 2023 का लाभ किसे मिलेगा जाने

Bihar post matric scholarship 2023 का लाभ जो भी इंटर , B.A , B.Sc , B.Com , P.G या किसी अन्य कोर्स में पढ़ रहे स्टूडेंट के लिए बिहार सरकार ने शैक्षणिक विकास के लिए Bihar post matric scholarship 2023 की योजना प्रारंभ की है। इस योजना को प्रारंभ करने का मुख्य उद्देश्य स्टूडेंट के बौद्धिक / मानसिक विकास एवं शैक्षणिक मनोबल को व्यवस्थित करने के लिए किया गया है। बिहार के पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग के स्टूडेंट को शैक्षणिक सशक्तिकरण करने के लिए बिहार सरकार Bihar post matric scholarship 2023 का लाभ दे रही है।

बिहार के पिछड़ा एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को यह लाभ मिलेगा परंतु इन विद्यार्थियों के परिवार के किसी भी सदस्य की वार्षिक वेतन अधिकतम ₹300000 तक या उससे कम होनी चाहिए। Bihar post matric scholarship 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें और ऑनलाइन करने में किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी इन की विस्तृत जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में देने का प्रयास कर रहे हैं आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

Bihar post matric scholarship 2023 के तहत धनराशि मिलेगी जाने

Bihar Post Matric Scholarship 2023 का लाभ बिहार सरकार द्वारा चयनित institute के विद्यार्थी जो भी 2022 -2023 में पढ़ रहे हैं उन तमाम आवेदकों को मिलेगा। इस योजना का लाभ केवल  SC / ST , BC , EBC वर्ग के स्टूडेंट को मिलेगा। जिसमें से SC / ST वर्ग के विद्यार्थियों को इस योजना का लाभ मिल चुका है इसीलिए अब BC और EBC के विद्यार्थी इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Bihar post matric scholar ship 2023 के योजना के तहत न्यूनतम ₹5000 तक की धनराशि मिल सकती है। इस लाभ को लेने के आवेदक को कुछ रूल्स फॉलो करने होंगे जो नीचे प्रस्तुत की गई है।

Bihar post matric scholarship 2023 Required documents

Bihar Post Matric Scholarship 2023 online apply करने के लिए जिस भी डाक्यूमेंट्स आवश्यकता है नीचे प्रस्तुत की गई है:-

• Aadhar card

• जाति , आय , निवास प्रमाण पत्र

• Bank details (आवेदक का अपना अकाउंट होना चाहिए) आवेदक का अकाउंट joint नहीं होना चाहिए।

• free receipt from institute

• Bonafide certificate

• last exam passing certificate [In case of First Year Last degree certificate and in case of consecutive years (2nd, 3rd, 4th years etc. Last Degree Passing certificate and Course exam passing Mark sheet]

Read Instruction or Notification before apply

• A student only will get scholarship only once for each academic year.

• A student only need to apply only once for one academic year otherwise his/her application will be rejected.

• Before apply check the name of your institution in registered list of institutions [Views Institutions]

• Ensure that student bank account is active and is in the name of student only.

• Student applications for Post Matric Scholarship will be verified both by institution authorities and duly constituted committee of Govt. of Bihar.

• The student application will be duly verified by the concerned institution and it also be physically verified from institution records by a duly constituted committee of Govt. of Bihar. Only after due process laid down by Govt. of Bihar Post Matric Scholarship will be released to the Bank Account of Student through DBT [PFMS].

Bihar post matric scholarship online 2023 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

Bihar post matric scholarship 2023 आवेदन करने के लिए:-

• ऑनलाइन करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें या बिहार बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

• वेबसाइट के होम पेज पर आपका एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होगा।

• New Candidate click on New Students Registration & Registered Candidate click on Login for Already Registered Students.

• Students can register to the portal by providing details such as Name, Aadhar Number, Date of Birth, Mobile Number and email etc.

• USERID and Password after successful registration will be sent to registered mobile number. (Do not share USERID and PASSWORD with any other person.)

• After obtaining USERID and PASSWORD login to the portal and complete the form and finally submit the form.

• After completion of the form finally submit the application form on portal and print a copy of the application form for future reference. No Change is permissible after final submission of the form.

Bihar post matric scholarship date 2023

Apply begin date:– 12.06.2023

Last date:- 15.07.2023

Apply Online for BC/ EBC Click Here || Registration || Login || Link 4
Apply Online for SC/ ST Click Here
View Institution List Click Here
Download Payment List SC/ ST
||
BC/ EBC
Telegram Whatsapp
Download Notification Click Here
Official Website Click_Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *