
Bihar SSC Inter Level Recruitment 2023 Apply Best Link
Bihar SSC Inter Level Recruitment 2023 Apply बिहार एसएससी के द्वारा इंटर लेवल के 12,199 पदों पर भर्ती निकाली गयी है इस पोस्ट में bihar staff selection commission bssc द्वारा 12,199 पदों पर जो भर्ती निकली है उसकी सारी जानकारी तथा अप्लाई लिंक दिया गया है, इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ कर समय पर अप्लाई कर दें.

Bihar SSC Inter Level Recruitment 2023 Apply
bssc inter level vacancy 2023 बिहार एसएससी के द्वारा एलडीसी पदों पर Bihar SSC Inter Level Recruitment 2023 जो बहाली निकाली गई है उसके लिए एप्लीकेशन भी निम्नलिखित रहेगा
परीक्षा शुल्क (प्रारंभिक परीक्षा) : inter level vacancy 2023 bssc
(क) सामान्य वर्ग / पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष अभ्यर्थी : 540 रूपये।
(ख) अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति (बिहार के स्थायी निवासी के लिए): 135 रूपये।
(ग) सभी श्रेणी के दिव्यांगों के लिए (अनु० जाति / जनजाति के समान) : 135 रूपये।
(घ) सभी श्रेणी की महिलायें (सिर्फ बिहार के स्थायी निवासी के लिए) : 135 रूपये।
(ङ) बिहार राज्य के बाहर के सभी श्रेणी के अभ्यर्थियों (पुरुष / महिला) हेतु : 540 रुपये।
उम्र सीमा: bssc inter level recruitment 2023
अभ्यर्थी के उम्र सीमा की गणना दिनांक 01.08.2023 के आधार पर की जाएगी। परन्तु वैसे अभ्यर्थी जो दिनांक – 01.08.2015 को सरकार द्वारा निर्धारित अधिकतम उम्र सीमा धारित करते हों एवं उक्त तिथि तक निर्धारित शैक्षणिक योग्यता धारण करते हों, वे भी उम्र सीमा के आधार पर सामान्य प्रशासन विभाग के पत्रांक-212, दिनांक-23.01.2006 के आलोक में इस परीक्षा के लिए पात्र होंगे।
कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग (वर्तमान में सामान्य प्रशासन विभाग) के संकल्प संख्या – 294, दिनांक 07.01.2016 के अनुसार उम्र सीमा निम्नवत होगी।
(i) न्यूनतम आयु सीमा :
- 18 (अठारह) वर्ष (Candidates must have been born not later than 01.08.2005)
(ii) अधिकतम आयु सीमा –
- (i) अनारक्षित वर्ग (पुरूष): 37 वर्ष।
- (ii) अनारक्षित वर्ग (महिला): 40 वर्ष।
- (iii) पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष / महिला) : 40 वर्ष
- (iv) अनु०जाति / अनु०जनजाति (पुरुष / महिला) : 42 वर्ष
न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता : bihar ssc inter level vacancy
ऑनलाईन आवेदन समर्पित करने की अंतिम तिथि तक अभ्यर्थियों को मान्यता प्राप्त संस्थान से इंटर एवं उपरोक्त तालिका में वर्णित पदों के सामने उल्लिखित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
Vacancy Details: Bihar SSC Inter Level Recruitment 2023 Apply
Vacancy details (Total 12199 Posts)


Important Links
bssc inter level apply online | Registration|| Login |
Whatsapp Channel | Click Here |
Forget Password | Click Here |
Forget Registration Number | Click Here |
inter level notification 2023 pdf | Click Here |
Official Websit️e | Click_Here |
Bihar SSC Inter Level Recruitment की अंतिम तिथि कब है?
ऑफ़िशियल नोटिस के अनुसार बिहार एसएससी इंटर लेवल जॉब 2023 की अप्लाई की अंतिम तिथि 9 नवंबर 2023 तक है