1 min read

Canara Bank personal loan 2023 Apply

Canara Bank personal loan 2023

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका मेरे न्यू आर्टिकल में। आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि आप केनरा बैंक से पर्सनल लोन किस प्रकार ले सकते हैं , इसके लिए आपको किस प्रकार आवेदन करना होगा , केनरा बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए , कौन-कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होगी , केनरा बैंक से पर्सनल लोन लेने की क्या विशेषता है तथा कितने ब्याज दर लगते हैं। इन सभी बातों की जानकारी आपको मेरे इस आर्टिकल से मिल जाएगी। इन जानकारियों को प्राप्त करने के लिए आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ सकते हैं।

Canara Bank personal loan 2023

Canara Bank personal loan 2023 headlights

Canara Bank personal loan 2023: आज बड़ी संख्या में व्यक्तियों को अपने खर्चों तथा वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्सनल लोन की आवश्यकता पड़ जाती है। आप पर्सनल लोन ले के विभिन्न प्रकार के कार्य को संपन्न कर सकते हैं जैसे स्कूल या ट्यूशन फीस देना , घर बनाना, घर खरीदना , घर की मरम्मत करना , कहीं घूमने टूर पर जाना या इसके अलावा अन्य कोई भी निजी कार्य को संपन्न करना चाहते हैं तो आप केनरा बैंक से पर्सनल लोन ले सकते हैं।

लोन का नाम:- पर्सनल लोन

बैंक का नाम:- केनरा बैंक

अधिकतम लोन राशि:- 1000000 तक

भुगतान अवधि:- अधिकतम 7 वर्षों के लिए

Processing शुल्क:- 1% of loan amount

Canara Bank personal loan required documents

Canara Bank personal loan लेने के लिए आपको कई आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यकता होगी जिसका विवरण नीचे प्रस्तुत किया गया है:-

  1. दो पासपोर्ट साइज फोटो
  2. पिछले 3 महीने या 6 महीने की सैलरी स्लिप या बैंक स्टेटमेंट की डिटेल
  3. पहचान के लिए:- मतदाता पहचान पत्र , आधार कार्ड , PAN card ,  passport , driving licence
  4. Address proof के लिए:-  Ration card , bank account statement , passport , Driving licence Electric bill , Aadhar Card
  5.  Income proof के लिए: Back account statement , salary slip , form 16 ,  ITR

Canara Bank personal loan eligibility

Canara Bank personal loan 2023 लेने की योग्यता होनी चाहिए इसकी पूरी जानकारी नीचे प्रस्तुत की गई है:-

  1. सबसे पहले आवेदक का भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है।
  2. आवेदक की आयु कम से कम 21 वर्ष अधिकतम आयु 65 वर्ष तक होनी चाहिए।
  3. आवेदक स्वयं रोजगार वाले व्यक्ति हो या किसी राज्य केंद्र सरकार में कर्मचारी हो।
  4. आवेदक का क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए।

Canara Bank personal loan 2023 interest rate

Canara Bank personal loan 7 साल की अवधि तक के लिए 1000000 तक का लोन प्रदान करता है। इसकी ब्याज दरें 12.05% प्रति वर्ष से शुरू होती है। आप केनरा बैंक से व्यक्तिगत ऋण कम से कम 25000 अधिक से अधिक 1000000 तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं। केनरा बैंक से पर्सनल लोन लेने पर आप को अधिकतम लोन भुगतान अवधि 84 महीने यानी 7 वर्ष तक मिलता है। केनरा बैंक जैसे प्रतिष्ठित बैंकों से व्यक्तिगत ऋण आसानी से प्राप्त किया जा सकता है।

Canara Bank personal loan 2023 के लिए आवेदन कैसे करें:-

Canara Bank personal loan 2023 के लिए आवेदन करने के लिए आपको दो तरह के ऑप्शन दिए जाते हैं। ऑनलाइन या ऑफलाइन आप दोनों प्रकार से केनरा बैंक पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसकी समस्त जानकारियां आपको नीचे प्राप्त हो जाएगी।

ऑनलाइ:-

(1) Canara Bank personal loan 2023 के ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले केनरा बैंक के ऑफिशियल के लिए वेबसाइट पर जाना होगा।

(2) वेबसाइट के होम पेज पर पर्सनल लोन के ऑप्शन पर क्लिक करें।

(3) इसके बाद वह रजिस्ट्रेशन करें और required documents को attach करे।

(4) आपका आवेदन verify होने के बाद बैंक कर्मचारी आपसे संपर्क करेंगे।

(5) बैंक द्वारा सत्यापन के बाद लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

ऑफलाइन:-

(1) Canara Bank personal loan 2023 ऑफलाइन आवेदन के लिए आपको सबसे पहले केनरा बैंक के नजदीकी बैंक शाखा में जाना होगा।

(2) वहां आप बैंक कर्मचारी से संपर्क करें जो आपको व्यक्तिगत ऋण से संबंधित जानकारियां प्रदान करेंगे।

(3) जिसके बाद आपको एक आवेदन फॉर्म भरे , फिर required documents को attach कर आवेदन फॉर्म के साथ बैंक को जमा कर दें।

(4) आपका आवेदन verify होने के बाद लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

Canara Bank personal loan 2023 customer care

Canara Bank personal loan लेने से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्याओं के लिए आप कस्टमर केयर से संपर्क कर अपनी समस्याओं का समाधान पा सकते हैं।

  • 1800-425-0018
  • 1800-103-0018
  • 1800-208-3333
  • 1800-3011-3333

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *