1 min read

Indian Post Payment Bank CSP 2023 online apply

Indian Post Payment Bank CSP 2023 online apply

Indian Post Payment Bank CSP 2023 online apply
Indian Post Payment Bank CSP 2023 online apply

Indian Post Payment Bank CSP क्या है? 

Indian Post Payment Bank CSP 2023 online apply: CSP (customer service point) यानी कि ग्राहक सेवा केंद्र! Indian Post Payment Bank CSP एक प्रकार का service है। भारत सरकार के स्वामित्व वाली 100% इक्विटी के साथ डाक विभाग, संचार मंत्रालय के तहत स्थापित किया गया था। Post payment Bank CSP को 30 Jan 2017 को प्रारंभ किया गया था।  

IPPB CSP खोलने की योग्यता क्या है?:

IPPB CSP खोलने के लिए निम्नलिखित प्रकार की योग्यता होनी चाहिए , जिनका विवरण नीचे दिया गया है:–

  • आवेदक के पास खुद की छोटी मोटी दुकान या साइबर कैफे होनी चाहिए।
  • ग्रामीण या शहरी क्षेत्र में स्थित होनी चाहिए।
  • आपके पास आठवीं पास सर्टिफिकेट होनी चाहिए।
  • उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • बैंक अकाउंट नंबर आपके पास होनी चाहिए।
  • डाक कर्मचारियों की मदद करने वाले फैमिली मेंबर पात्र नहीं है।
  • आपके पास कोई भी बिजनेस जिससे आपकी आमदनी आती हो, वैसा कुछ होना चाहिए।

IPPB में कौन–कौन सी सेवाएं उपलब्ध हैं:–

इसके द्वारा आप किसी भी व्यक्ति का खाता Indian Post payment Bank open करवा सकते हैं। आप कस्टमर के खाते से पैसे की निकासी और जमा करवा सकते हैं, इसके अलावा आप बैंकिंग से जुड़ी हुई सभी प्रकार सर्विस को यहां पर कस्टमर को दे सकते हो।

Documents कौन-कौन से लगेंगे?

Indian Post payment Bank CSP apply online के process मे लगने वाले डॉक्यूमेंट नीचे दी गई है

  • Aadhar card
  • PAN card
  • Ration card
  • Electricity bill
  • Police verification
  • Passport size photo
  • E mail ID
  • Mobile number
  • Address proof

Indian Post payment Bank CSP download कैसे करें?

इस योजना में अप्लाई करने के लिए आप को आवेदन पत्र डाउनलोड करना होगा। इस प्रकार के आवेदन पत्र को आप अपने मोबाइल के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।

Indian Post payment Bank CSP online apply कैसे करें?

  1. पहले आप आवेदन को डाउनलोड करेंगे।
  2. फिर आप उसका प्रिंट आउट निकाल लेंगे और जो भी जरूरी जानकारी है वहां पर अच्छी तरह से लिखेंगे।
  3. जो भी जरूरी आवश्यक डाक्यूमेंट्स है उसे अटैच करेंगे।
  4. आप अपना आवेदन पत्र Indian Post payment Bank CSP के हेड ऑफिस में भेजना होगा।
  5. इसके लिए आप IPPB CSP के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएंगे जहां आपको branches and circle नाम का ऑप्शन दिखाई पड़ेगा।
  6. उसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होकर आ जाएगा उसमें आपको अपना राज्य सेलेक्ट करना होगा और आप के राज में जितनी भी पोस्ट ऑफिस की जितनी भी कार्रवाई करने वाली ऑफिस होगी उनका लिस्ट Address के साथ आ जाएगी।
  7. आप जिस राज्य में रहते हैं आपको स्क्रीन पर उस राज्य का एड्रेस दिखाई पड़ेगा अब आप अपना आवेदन पत्र डाक के द्वारा send कर देंगे।

Official Website: Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *