PU Part 1 Admit Card 2023, पार्ट 1 का एडमिट कार्ड जारी
PU Part 1 Admit Card 2023
PU Part 1 Admit Card 2023: पूर्णिया यूनिवर्सिटी के द्वारा पार्ट वन एग्जाम सत्र 2022 से 25 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है पार्ट वन का एग्जाम 26 जून 2023 से निर्धारित है जिसका एडमिट कार्ड ऑनलाइन के माध्यम जारी कर दिया गया है आइए जानते हैं एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें और एग्जाम में किन बातों का ध्यान रखें।

24 और 25 जून की परीक्षा 9 और 10 जुलाई को, बांकी एग्जाम निर्धारित समय पर होगी।

PU Part 1 Admit Card 2023 कैसे डाउनलोड करें
पूर्णिया यूनिवर्सिटी के पार्ट वन का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें और अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।
1. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए Important Links सेक्शन से डाउनलोड एडमिट कार्ड पर क्लिक करें
2. यूजर आईडी में रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड में password इसी तरीके से लिखकर कॉलेज सेलेक्ट करें और कैप्चा कोड भरकर लॉगिन करें।
3. बाएं तरफ Admit Card Download लिखा हुआ होगा उस पर क्लिक करें।
4. सिलेबस, कोर्स, सेशन, सेमेस्टर, डिसीप्लिन और टाइप सिलेक्ट करके डाउनलोड पर क्लिक करें।
5. अब आपका एडमिट कार्ड डाउनलोड होकर आपके स्क्रीन पर आ जाएगा जिसे आप प्रिंट करवा कर ससमय एग्जाम दे सकते हैं।
- Slide down and go to Important Links section
- Click on Download Admit Card Link
- Fill the Registration number as user id and roll number as password, select college and fill catch code then click to Login.
- Choose Admit Card Option
- After choose admit card option, select all details and click Template
- Admit card show on screen
- Then print out the Admit Card pdf.
PU Part 1 Admit Card 2023 Exam Programme
PU Part 1 Admit Card 2023: पूर्णिया यूनिवर्सिटी के पार्ट वन का एग्जाम प्रोग्राम आपको नीचे दिए गए इंपोर्टेंट लिंक्स वाले सेक्शन में मिल जाएगा और सेंटर लिस्ट भी वहां से देख सकते हैं एडमिट कार्ड पर दिए गए परीक्षा तिथि और सेंटर पूर्व में जारी किए गए एग्जाम प्रोग्राम और सेंटर लिस्ट से अवश्य मिला लें।
Purnia University (B.A B.Sc B.Com) session 2022 to 2025 के वैसे भी स्टूडेंट जो भी परीक्षा फॉर्म फिल अप कर चुके हैं और एग्जाम प्रोग्राम और सेंटर आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो पूर्णिया विश्वविद्यालय द्वारा उन परीक्षार्थियों का इंतजार समाप्त कर दिया गया है। क्योंकि पूर्णिया विश्वविद्यालय ने सत्र 2022 – 2025 के प्रथम खंड में पढ़ रहे विद्यार्थियों का परीक्षा केंद्र और एग्जाम प्रोग्राम जारी कर दिया है।
Note: लॉग इन करने के लिए यूजर आईडी में Registration Number और पासवर्ड में “password” देना है।
परीक्षार्थियों के लिए आवश्यक निर्देश-
1. जांच के दौरान किसी भी स्थिति में यदि परीक्षा के लिए अयोग्य पाए जाते हैं तो आपकी परीक्षा निरस्त कर दी जायगी।
2. छात्रछात्राएं उपर्युक्त लिखित जानकारियों का परीक्षण कर लें किसी प्रकार की त्रुटि होने पर विश्वविद्यालय को परीक्षा पूर्व अवगत करायें।
3. विश्वविद्यालय दवारा आवंटित केन्द्र पर ही परीक्षा देना अनिवार्य है।
4. सभी परीक्षार्थी अपनी-अपनी लेखन सामग्री साथ लाएंगे।
5. परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्रपर 5 मिनट पूर्व उपस्थित होना है। परीक्षार्थी उत्तरपुस्तिका के प्रथम पृष्ठ पर अपने अनुक्रमांक / नामांकन अंक स्पष्ट अक्षरों में लिखें।
6. उत्तरपुस्तिका में कहीं भी अपना नाम न लिखें, न अपने हस्ताक्षर करें और न ऐसे संकेत करें जिससे उत्तरपुस्तिका पहचानी जा सके।
7. विश्वविद्यालय दवारा अधिसूचित समय सारिणी के अनुसार परीक्षाएं आयोजित होगी।
8. प्रवेश पत्र प्रतिदिन परीक्षार्थी अनिवार्य रूप से लायें।
9. परीक्षा भवन में मोबाइल गैजट लाना प्रतिबंधित हैं।
10. नेत्रहीन physically handicapped and dyslexic परीक्षार्थियों को लेखन सुविधा के साथ-साथ परीक्षा अवधि मे 30 मिनट का अतिरिक्त समय प्रदान किया जायेगा।
11. परीक्षार्थियों को प्रतिदिन परीक्षा केन्द्र पर मास्क पहन कर जाना अनिवार्य है।
Important Links | |
Download Admit card | Click Here || Link 2 |
BA, BSc, BCom Part 1 Exam Programme | Click Here |
BA, BSc, BCom Part 1 Exam Centre List | Click Here |
BCA Hons, BBA, CND Part 1 Exam Programme and Centre List | Click Here |
BCA 2nd Sem, 4th Sem, 6 Sem Exam Programme and Centre List | Click Here |
Telegram | |
Exam Form Fill-up Online | Click Here|| Link 2 |
Exam Form Notice | Click Here |
Join WhatsApp Group | Click Here |
Official Website | Click_Here |