1 min read

Social Media Cyber Thagi se bache 2023 update, साइबर ठगी से कैसे बचें

Social Media Cyber Thagi se bache 2023 update: Telegram app द्वारा साइबर ठगी :-

Social Media Cyber Thagi se bache 2023 update: नमस्कार दोस्तों एक बार फिर से आप सभी का मेरे इस न्यू आर्टिकल में स्वागत है आज के इस आर्टिकल में हम टेलीग्राम एप के द्वारा होने वाली ठगी के बारे में विस्तार से जानेंगे कि किस तरह साइबर अपराधी नौकरी एवं लाखों रुपए कमाने का झांसा देकर लाखों रुपयों की ठगी करते हैं। इस तरह की ठगी से किस तरह से बचा जा सकता है एवं गलती आप से या अन्य किसी इंजीनियर , शिक्षक , रोजगार स्तर के पढ़े-लिखे लोगों से ना हो।

Telegram app किस प्रकार से साइबर ठगी होती है :-

Social Media Cyber Thagi se bache 2023 update: साइबर अपराधी 24 घंटे ऐसे मेंबर की तलाश में रहते हैं जो लाखों लाखों रुपयों का ट्रांसफर अपने फोन के द्वारा करते हैं। साइबर अपराधी इस प्रकार मेंबर को बड़ी कमाई और करोड़ों रुपये कमाने का झांसा देते हैं। जोकि मेंबर को एक बहुत बड़ा ऑफर लगता है।

परंतु साइबर अपराधी पैसा ठगी करने के लिए उन्हें उनकी ही पसंद जानकर उसे उसी प्रकार से अपनी बातों में फंसाते हैं। जिससे उन्हें टेलीग्राम एप रिव्यू करने का झांसा देते हैं।

साइबर अपराधियों द्वारा अपने कैंडिडेट को यह कहा जाता है कि बड़ी कमाई करने के लिए आप अपने टेलीग्राम एप पर दिए गए लिंक द्वारा रजिस्ट्रेशन कर ले ताकि आपका कोई प्रूव हमारे पास जमा रहे। कैंडिडेट उस लिंक द्वारा जब अपना रजिस्ट्रेशन करते हैं तो उससे रजिस्ट्रेशन करने के लिए कुछ रजिस्ट्रेशन की मांगी जाती है और वे उस पर रिकमेंड की गई रकम ट्रांसफर कर देते हैं।

जो कि उस कैंडिडेट को एक बहुत बड़ा मुनाफा लगता है जबकि वह पैसा उसकी एक बहुत बड़ी हानि में तब्दील हो जाता है। पैसा ट्रांसफर करने के बाद कैंडिडेट फिर उस शख्स से कांटेक्ट नहीं कर पाते हैं क्योंकि वह बहुत बड़ी रकम की ठगी करके अपना अकाउंट डिलीट कर चुके होते हैं। टेलीग्राम से डाटा लीक होने के बाद उसे रिकवर करना आसान नहीं होता है इसीलिए साइबर अपराधियों की जांच अभी तक पुलिस पदाधिकारियों द्वारा की जा रही है।

Telegram app से होने वाली ठगी से कैसे बचें :-

साइबर अपराधी अपने कैंडिडेट से बड़ी रकम की ठगी करने के लिए उनके पसंद की मीठी मीठी बातों का झांसा देते हैं और बड़ी कमाई करने के लिए एक लिंक भेज कर रजिस्ट्रेशन करने के लिए कहते हैं। इनसे बचने के लिए…..

• आप उसके द्वारा भेजे गए लिंक पर रजिस्ट्रेशन ना करें और पुलिस complain करें। ताकि इस तरह की घटना अन्य किसी व्यक्ति से ना हो।

• अगर आपके फोन में किसी प्रकार की OTP आती है तो बिना जांच पड़ताल किए किसी को अपना OTP शेयर ना करें

• किसी भी ‘cripto agency trade’ के नाम पर अपना अकाउंट ओपन ना करें

• वीडियो लाइक करके पैसे कमाए या पैसे डबल हो जाने , कॉल पर प्रोडक्ट व ऐप को स्टार रेटिंग देने जैसी ठगी से बचने का प्रयास करें।

Important Links

Cyber Crime Complaint File Click Here
Paper News Click Here
Official Website Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *