1 min read

Bihar Board Matric Dummy Registration Card 2023, मैट्रिक का डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड Best Link

Bihar Board Matric Dummy Registration Card 2023

Bihar Board Matric Dummy Registration Card 2023: बिहार बोर्ड के द्वारा Matric वार्षिक परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी किया जाएगा, कब और किस वेबसाइट से डाउनलोड होगा और कैसे डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड मिलेगा त्रुटि होने पर कैसे सुधार करवाएंगे इसकी सारी जानकारी आपको इस आर्टिकल में बताई गई है इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें।

वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2024 के लिए पंजीकृत छात्र / छात्रा के डमी पंजीयन कार्ड समिति की वेबसाईट पर जारी करने एवं त्रुटि सुधार हेतु पोर्टल खुले रहने के संबंध में आवश्यक सूचना

एतद् द्वारा माध्यमिक स्तर की शिक्षा प्रदान करने वाले सभी कोटि के मान्यता प्राप्त विद्यालय के प्रधान, संबंधित छात्र/छात्रा, उनके अभिभावक, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मा०शि०) एवं सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को सूचित किया जाता है कि आगामी वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2024 (सत्र 2023 2024 ) में सम्मिलित होने वाले वैसे छात्र/ छात्रा, जिनका ऑनलाईन पंजीयन / अनुमति आवेदन एवं शुल्क दिनांक 23.01.2023 तक संबंधित विद्यालय के प्रधान द्वारा भरे गये है. उन छात्र / छात्राओं का डमी पंजीयन कार्ड (Dummy Registration Card) समिति की वेबसाईट पर दिनांक 09.06.2023 से 19.06.2023 तक अपलोड रहेगा। विद्यालय के प्रधान यूजर आई०डी० एवं पासवर्ड के माध्यम से डभी पंजीयन कार्ड डाउनलोड कर अपने विद्यालय के छात्र / छात्रा को प्राप्त कराना सुनिश्चित करेंगे।

Bihar Board Matric Dummy Registration Card 2023: कब जारी होगा?

2. इस संबंध में श्री आनन्द किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बताया कि Matric वार्षिक परीक्षा, 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन कराए हुए विद्यार्थियों का डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड दिनांक 06.06.2023 से 16.06.2023 के बीच वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा।

Bihar Board Matric Dummy Registration Card 2023: डाउनलोड कैसे करें?

3. Matric वार्षिक परीक्षा, 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन कराये हुए विद्यार्थियों के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भी डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी करने एवं त्रुटि सुधार हेतु समिति द्वारा विद्यार्थियों को Message भेजा जा रहा है। इस प्रकार विद्यार्थी स्वयं भी समिति के वेबसाइट पर डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड Link पर Click करने के बाद खुले पेज पर +2 विद्यालय / महाविद्यालय कोड, नाम, पिता का नाम एवं जन्म तिथि प्रविष्ट करते हुए अपना डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि ऑनलाईन भरे गये पंजीयन आवेदन के आधार पर छात्र/छात्राओं के रजिस्टर्ड मोबाईल पर भी इस आशय की सूचना SMS (Message) के माध्यम से भेजी जा रही है, ताकि छात्र/छात्रा स्वयं भी समिति के उक्त वेबसाईट से अपना डमी पंजीयन कार्ड निम्नवत प्रक्रिया के तहत डाउनलोड कर सकते हैं-

i. वेब ब्राउजर के Address Bar में Bihar Study News टाईप कर Enter करेंगे।

ii. वेब पेज पर मौजूद Download Dummy Registration Card लिंक पर Click करेंगे। .

iii. तत्पश्चात् वेबसाईट का पेज खुलेगा, जहाँ पर छात्र / छात्रा अपना विद्यालय कोड, नाम, पिता का नाम एवं जन्म तिथि प्रविष्ट कर Submit Button पर Click करेंगे।

iv. इसके बाद छात्र / छात्रा का Dummy Registration Card दिखेगा, जिसे कम्प्यूटर / मोबाईल में Download किया जा सकता है।

Bihar Board Matric Dummy Registration Card 2023: बिहार बोर्ड के द्वारा ऑफिशियल वेबसाइट पर Matric वार्षिक परीक्षा 2024 का डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी किया जाएगा, जिसका लिंक नीचे इंपोर्टेंट लिंक्स वाले सेक्शन में मिल जाएगा। जहां से आप अपना डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

Bihar Board Matric Dummy Registration Card 2023: त्रुटि सुधार कैसे कराएं?

सत्र 2023-24 के पंजीकृत छात्र / छात्रा को निदेश दिया जाता है कि अपने विद्यालय के प्रधान के माध्यम से अथवा स्वयं द्वारा उक्त वेबसाईट से डाउनलोड कर प्राप्त किये गये उमी पंजीयन कार्ड के विवरणी की भली-भाँति मिलान / देखकर आश्वस्त हो लेंगे कि उनके हमी पंजीयन कार्ड में अंकित किसी विवरणी में त्रुटि तो नहीं है। यदि किसी छात्र / छात्रा के सभी पंजीयन कार्ड में किसी तरह की त्रुटि परिलक्षित होती है, तो दिनांक 19.06.2023 तक की अवधि में इस त्रुटि का ऑनलाईन सुधार अपने विद्यालय के प्रधान के माध्यम से करा सकते हैं किसी छात्र/छात्रा के डमी पंजीयन कार्ड में अंकित उनके नाम, माता / पिता के नाम में मात्र लघु स्पेलिंग (L.e.A,E.K, Motc). फोटो, जन्म तिथि, जाति, धर्म, राष्ट्रीयता, लिंग, विषय आदि से संबंधित त्रुटि का सुधार कराया जा सकता है।

छात्र / छात्रा त्रुटि सुधार कराने हेतु अपने हस्ताक्षर के साथ डमी पंजीयन कार्ड की दो संशोधित प्रति अपने विद्यालय के प्रधान के पास उपलब्ध करा देंगे। इसमें से एक प्रति साक्ष्य के रूप में विद्यालय के प्रधान का हस्ताक्षर, मुहर एवं तिथि प्राप्त कर अपने पास सुरक्षित रख लेंगे। दूसरी प्रति विद्यालय के प्रधान के पास संधारित रहेगा। विदित हो कि छात्र/छात्रा के नाम, माता / पिता के नाम में पूर्ण परिवर्तन किसी भी स्थिति में नहीं किया जाएगा। भविष्य में यदि यह पाया जाता है कि त्रुटि संशोधन के क्रम में किसी छात्र / छात्रा की पूर्ण पहचान बदल दी गयी है, तो उनका पंजीयन रद्द किया जा सकता है। इसकी सम्पूर्ण जवाबदेही विद्यालय के प्रधान की होगी।

Bihar Board Matric Dummy Registration Card 2023: क्या क्या सुधार हो सकता है?

5. डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में अंकित विद्यार्थी के नाम माता पिता के नाम में मात्र लघु स्पेलिंग (ic. A.E.K.M etc), फोटो, जन्म तिथि, जाति, धर्म, राष्ट्रीयता, लिंग, विषय आदि से संबंधित त्रुटि का सुधार ही कराया जा सकता है।

उल्लेखनीय है कि विद्यालय के प्रधान द्वारा ऑनलाईन त्रुटि सुधार के पश्चात् छात्र/छात्राओं का मूल पंजीयन कार्ड समिति की वेबसाईट पर जारी किया जाएगा तथा उसी के आधार पर छात्र / छात्रा का ऑनलाईन परीक्षा आवेदन स्वीकार किया जाएगा एवं प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा डमी पंजीयन कार्ड में कोई त्रुटि नहीं रह जाय, इसलिए यह अतिआवश्यक है कि विद्यालय के प्रधान अपने विद्यालय में छात्र / छात्रा से संबंधित संधारित संगत अभिलेखों से मिलान कर दिनांक- 19.06.2023 तक अनिवार्य रूप से त्रुटि का ऑनलाईन सुधार कराना/ करना सुनिश्चित करेंगे। छात्र/छात्रा एवं उनके अभिभावक व्यक्तिगत रूप से विशेष ध्यान देकर निर्धारित तिथि तक सुधार किये गये हमी पंजीयन कार्ड का अवलोकन कर यह आश्वस्त हो लेंगे कि उनके हमी पंजीयन कार्ड में त्रुटि का सुधार विद्यालय के प्रधान द्वारा कर दिया गया है। ऑनलाईन त्रुटि सुधार करने / कराने का उत्तरदायित्व विद्यालय के प्रधान के साथ-साथ छात्र / छात्रा एवं उनके अभिभावक की भी होगी। 8. ऑनलाईन डमी पंजीयन कार्ड डाउनलोड करने तथा बकाया शुल्क जमा करने में किसी प्रकार की असुविधा होने पर समिति के हेल्पलाइन नंबर 0612-2232074 अथवा E-mail ID: bsebsehelpdesk@gmail.com पर सूचित कर समाधान प्राप्त किया जा सकता है।

Bihar Board Matric Dummy Registration Card 2023: Links?

Important Links
Download Dummy Registration Card Click Here || Link 2
Download Notice Click Here
12th Dummy Registration Card Click Here
Telegram Click Here
Official Website Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *