Inter Pass 2024 Scholarship, 25000 के लिए यहां से करें आवेदन

Inter Pass 2024 Scholarship
Inter Pass 2024 Scholarship
Photo of author
 
🕢Publish on:
🕢Updated on:

Inter Pass 2024 Scholarship

Shorts Details Notification

🗓 Important Dates ⏰

  • Online Apply Date : Monday, 15 April 2024 to Wednesday, 15 May 2024

Application Fee

All categories: 0/-

Required Documents

  • इंटर का Admit Card/ मार्कशीट
  • बैंक पासबुक (स्टूडेंट का होना चाहिए)
  • आधार कार्ड 
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी 
  • Matric Marksheet/ Certificate

आवश्यक सूचना :- प्रोत्साहन/मेधावृत्ति छात्रवृत्ति योजना -2024 की राशि प्राप्त करने हेतु ई- कल्याण पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण करें। विशेष जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। www.medhasoft.bih.nic.in ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की तिथि दिनांक 15.04.2024 से दिनांक 15.05.2024 तक निर्धारित की गई है। दिनांक 15.05.2024 के बाद ऑनलाइन पंजीकरण बंद कर दिया जाएगा तथा निर्धारित अंतिम तिथि के बाद पंजीकरण करने के लिए कोई दावा मान्य नहीं होगा। शिक्षा विभाग, बिहार

सभी छात्राओं को सूचित किया जाता है कि जिनका भी आधार आपके बैंक खाता से सीडेड (DBT के लिए ) नहीं है , वो बैंक से तुरंत संपर्क करे। क्यूंकि आधार सीडिंग और खाता से आधार लिंक अलग चीज़े है। जिनका भी बैंक अकाउंट आधार के साथ सीडेड नहीं है, उनका भुगतान नहीं किया जाएगा। सभी छात्र अपना आधार संख्या जाँच ले |

आपके द्वारा दिया गया आधार संख्या से जो बैंक खाता सीड होगा पेमेंट उसी खाता में जायेगा  जिनका भी भुगतान नहीं हुआ है और जिनका भी आधार बैंक से सीड हो गया है कृपया इंतजार करें आपका एप्लीकेशन वेरिफिकेशन प्रॉसेस में है| जिस बैंक खाता में दिया हुआ आधार सीड होगा भुगतान उसी खाता में होगा | अगर आधार संख्या गलत पाया गया(स्टूडेंट का आधार संख्या नहीं होने पर ) वेरिफिकेशन के दौरान तो भुगतान रोक दिया जाएगा तथा साथ ही कानूनी कारवाई भी हो सकती है |

🔗 Important Links 👇

Social Media 🌏

Join Telegram Channel (28 K Members) Join
Join Whatsapp Channel (4.2 K Members) Join
Subscribe Youtube Channel Subscribe
Like Facebook Page

©Copyright 2021 Bihar Study News - All right reserved.