Mukhyamantri Balak Balika Protsahan Yojna Matric Pass 2023

Mukhyamantri Balak Balika Protsahan Yojna Matric Pass 2023
Mukhyamantri Balak Balika Protsahan Yojna Matric Pass 2023: बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2023 में पास हुए छात्र/ छात्रा के अकाउंट में बिहार सरकार द्वारा 10,000 भेजा जा रहा है जो भी छात्र/ छात्रा ऑनलाइन फॉर्म भरने का इंतजार कर रहे हैं वो नीचे दिए अनुसार आप सही समय पर अप्लाई कर लें.
आपको बता देंगे मैट्रिक पास करने वाले सभी वर्ग के छात्र तथा छात्रा दोनों को ₹10000 दिया जाता है जिसका ऑनलाइन अप्लाई शुरू हो गया है लिंक नीचे दिया गया है सारी जानकारी इस पोस्ट में दी गई है अच्छे से पढ़कर ऑनलाइन अप्लाई करें।
Mukhyamantri Balak Balika Protsahan Yojna Matric Pass 2023: मैट्रिक प्रोत्साहन राशि 10 हजार के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि जारी, इस दिन होगा आवेदन शुरू, जानिए क्या-क्या लगेगा डॉक्युमेंट:-
Check Your Name In The List: Click Here
Pending Student List For Registration: Click Here
ऊपर दिए गए लिस्ट से आप अपना नाम देख सकते हैं।
Mukhyamantri Balak Balika Protsahan Yojna Matric Pass 2023
अच्छी खबर, बिहार बोर्ड से जो भी छात्र/ छात्रा 2023 में मैट्रिक उत्तीर्ण हुए है उनका Mukhyamantri Balak Balika Protsahan Yojna Matric Pass 2023 :- 10,000/- रूपया प्रोत्साहन राशि के लिए ऑफिशियल लिंक जारी कर दिया गया है।
मैट्रिक पास उत्तीर्ण छात्र/ छात्रा 10,000/- रूपया प्रोत्साहन राशि के लिए अपना ऑनलाइन आवेदन दिनांक 04.07.2023 से ई-कल्याण पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिया गया है।
Mukhyamantri Balak Balika Protsahan Yojna Matric Pass 2023 से जुड़ी कुछ महत्त्वपूर्ण जानकारी ?
- छात्र/ छात्रा बिहार की स्थाई निवासी होनी चाहिए।
- छात्र/ छात्रा का खुद का बैंक पासबुक हो।
- बैंक अकाउंट-आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
Mukhyamantri Balak Balika Protsahan Yojna Matric Pass 2023 आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज (Required Documents)?
- मैट्रिक का मार्कशीट
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- आधार कार्ड
- बैंक खाता
Mukhyamantri Balak Balika Protsahan Yojna Matric Pass 2023
मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना अंतर्गत मैट्रिक पास करने वाले छात्र और छात्राओं को ₹10000 प्रोत्साहन के रूप में दिया जाना है।
2. सभी पात्र छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को सूचित किया जाता है कि वे NIC द्वारा विकसित ekalyan पोर्टल को Medhasoft के माध्यम से खोलकर अपना निबंधन करेगे निबंधन के लिए छात्रा से संबंधित सूचनाएँ यथा पंजीयन संख्या प्राप्तांक, जन्म तिथि (प्रवेशिका प्रमाण पत्र के अनुसार), नाम, बैंक खाता संख्या, बैंक शाखा का नाम, आई०एफ०एस०सी० कोड आधार संख्या, मोबाईल नं०, ईमेल आईडी तथा अविवाहित होने का घोषणा अंकित करना होगा। कोई भी तथ्य / सूचना गलत अंकित किये जाने की स्थिति में निबंधन रदद् हो जायेगा तथा छात्रा को पुनः निबंधन कराने का अवसर प्राप्त होगा। NIC द्वारा रद्द किये जाने से संबंधित सूचना लाभुकों को Message के माध्यम अवगत कराया जाता है। पोर्टल पर अंकित तथ्य / सूचना पंजीयन / अंक प्रमाण पत्र में अंकित तथ्य / सूचना के अनुरूप होना चाहिए। साथ ही छात्रा के बैंक खाता एवं आधार में छात्रा का नाम उसके पंजीयन / अंक प्रमाण पत्र में अंकित नाम के अनुरूप होना अनिवार्य है। निबंधन के समय दर्ज कराई गई सूचनाओं के सत्यापन के पश्चात् छात्रा के रजिस्टर्ड मोबाईल नं0 तथा ईमेल आईडी पर यूजर आईडी एवं पासवर्ड (User ID & Password) उपलब्ध होगा। यूजर आईडी एवं पासवर्ड किसी अन्य व्यक्ति के साथ साझा ना करें।
3. यूजर आईडी एवं पासवर्ड प्राप्त होने के बाद छात्रा को पुनः पोर्टल पर लॉग इन करके अपने फार्म को पूरा करते हुए अंतिम रूप देना है। छात्रा द्वारा फार्म को अंतिम रूप देने के पश्चात् किसी भी संशोधन की अनुमति नहीं दी जायेगी तथा सत्यापन जिला द्वारा कराया जायेगा।
4. ध्यान रहे कि बैंक खाता पात्र छात्रा के अपने नाम से खुला होना चाहिए तथा यह खाता राष्ट्रीयकृत बैंक, मान्यता प्राप्त निजी बैंक अथवा इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के बिहार में अवस्थित किसी शाखा में संचालित होना चाहिए।
5. प्रयास किया जाए कि सूचनाओं को अंकित किये जाने का कार्य निजी अथवा घरेलू मोबाईल / लैपटॉप / कम्प्यूटर आदि के माध्यम से किया जाय अपने से संबंधित अभिलेख किसी से साक्षा न करे एवं आवेदन की प्रक्रिया अपने सामने पूर्ण करें। इसमें किसी प्रकार की गड़बड़ी होने की स्थिति में आवेदक स्वयं जिम्मेवार होंगे।
How to Apply ?
1 : Matric 2023 Scholarship portal is only open for Girls & Boys student. Visit the website to get current information.
2 : This portal is currently open only for Matric(10th) pass out of BSEB 2023.
3 : Students eligible as per advertisement of Matric 2023 Scholarship of Education Department, Govt. of Bihar need to apply.
4 : A student will get this scholarship only once.
5 : Name in Aadhaar should be as per the student name (as per the applicant).
6 : A unique mobile no. of student or family member can be used for registration, make it active for further alert.
7 : A unique Email ID of student or family member can be used for registration, make it active for further alert.
8 : Bank account should be in the name of student. joint bank account or bank account in name of any other person is not allowed.
9 : Students can register to the portal by providing details such as Student Name, Father’s Name, Total Obtained Marks, Date of Birth as per 10th, Aadhaar Details, Bank Account Details, Mobile No. and Email etc.
10 : After Registration Verification of bank account will be done. After bank verification userid & password will be sent on mobile till the time wait and do not panic. If you don't get User Id and Password within 10 days than click on get Userid & Password, Check your status or sms (BRGOVT.).
11 : Do not share User Id and Password with any other person.
12 :Ensure that application entry and finalization of application is done in front of you. Any error or mischief committed by Cyber you will be solely responsible.
13. After completion of the form final submit the application form on portal and print a copy of the application form for future reference. No Change is permissible after final submission of the form.
आवेदन कैसे करें ?
1: Matric 2023 स्कॉलरशिप पोर्टल केवल छात्राओं के लिए खुला है। वर्तमान जानकारी प्राप्त करने के लिए वेबसाइट पर जाएँ।
2: यह पोर्टल वर्तमान में केवल BSEB 2023 से Matric (10वीं) पास के लिए खुला है।
3: शिक्षा विभाग, सरकार की Matric 2023 छात्रवृत्ति के विज्ञापन के अनुसार पात्र छात्रा। बिहार के आवेदन करने की जरूरत है।
4 : एक छात्रा को यह छात्रवृत्ति केवल एक बार मिलेगी।
5: आधार में नाम छात्रा/छात्र के नाम (आवेदक के अनुसार) के अनुसार होना चाहिए।
6 : एक विशिष्ट मोबाइल नं. पंजीकरण के लिए छात्रा या परिवार के सदस्य का उपयोग किया जा सकता है, इसे आगे की चेतावनी के लिए सक्रिय करें।
7: पंजीकरण के लिए छात्रा/छात्र या परिवार के सदस्य की एक अद्वितीय ईमेल आईडी का उपयोग किया जा सकता है, इसे आगे की चेतावनी के लिए सक्रिय करें।
8 : बैंक खाता विद्यार्थी के नाम से होना चाहिए। संयुक्त बैंक खाता या किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर बैंक खाते की अनुमति नहीं है।
9: छात्रा/छात्र का नाम, पिता का नाम, कुल प्राप्त अंक, 10वीं के अनुसार जन्म तिथि, आधार विवरण, बैंक खाता विवरण, मोबाइल नंबर और ईमेल आदि जैसे विवरण प्रदान करके पोर्टल पर पंजीकरण कर सकते हैं।
10 : रजिस्ट्रेशन के बाद बैंक खाते का वेरिफिकेशन किया जाएगा। बैंक वेरिफिकेशन के बाद मोबाइल पर यूजर आईडी और पासवर्ड भेजा जाएगा। तब तक प्रतीक्षा करें और घबराएं नहीं। यदि आपको 10 दिनों के भीतर यूजर आईडी और पासवर्ड नहीं मिलता है तो गेट यूजर आईडी और पासवर्ड पर क्लिक करके , अपनी स्थिति या एसएमएस की जांच करें (BRGOVT).
11 : यूजर आईडी और पासवर्ड किसी अन्य व्यक्ति के साथ साझा न करें।
12 :सुनिश्चित करें कि आपके सामने आवेदन की प्रविष्टि और आवेदन को अंतिम रूप दिया जा रहा है। साइबर द्वारा की गई कोई भी त्रुटि या शरारत के लिए आप ही जिम्मेदार होंगे।
13. फॉर्म को अंतिम रूप से पूरा करने के बाद आवेदन फॉर्म को पोर्टल पर जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन फॉर्म की एक प्रति प्रिंट करें। फॉर्म को अंतिम रूप से जमा करने के बाद किसी भी बदलाव की अनुमति नहीं है।
Important Links | |
New Registration/ Apply | Click Here |
Final Submit |
Click Here |
Join Telegram Group | Click Here |
Check your name in the list |
Click Here |
Student List for new Registration | Click Here |
Payment Done Student list |
Click Here |
Get User ID and Password | Click Here |
Login | Click Here |
Check Application Status | Click Here |
District wise Rejected List | Click Here |
Pending | Click Here |
Cat Wise | Click Here |
District Wise Total Summary List | Click Here |
Official Website | Click Here |
पैसा सही जगह पर जांच कराएं, अन्यथा कुछ कैफे वाले बिना बताए पैसा की निकासी कर लेते हैं।
#BiharStudyNews
टिप्पणियाँ